भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक युवक की अपने खेत में कृषि कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई. पूरी घटना पंचायत ओस्तरा के राजस्व गांव मण्डली की है. जहां युवक अपने खेत पर काम कर रह था. इस दौरान अज्ञात कारणों से उसको बिजली का करंट लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खेत पर करंट की चपेट में आया युवक
वहीं, स्थानीय पुलिस थाना भोपालगढ़ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंडली गांव के निवासी सोनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भाई भागीरथ पुत्र भंवरलाल मेघवाल जिसकी उम्र 30 साल है. वो अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से वह अचेत होकर खेत में ही गिर गया.