भोपालगढ़ (जोधपुर).शहर के भोपालगढ़ पुलिस सर्किल के खेड़ापा थाना अंतर्गत चांदरख में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर नाडी में कूदकर आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में मृतक किसान के भाई ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला खेड़ापा थाने में दर्ज करवाया है.
खेड़ापा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर केसाराम बांता ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदरख निवासी किसान शेरसिंह (50) पुत्र जोगसिंह राजपूत ने गत 14 जून को गांव के पास स्थित नाडी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके छोटे भाई जगमाल सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें मृतक किसान के भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई शेरसिंह पेशे से किसान था. उनकी पांच पुत्रियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी.