भोपालगढ़ (जोधपुर).पंचायत समिति क्षेत्र के राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जैविक खेती करते हुए किसान अपने खेत में कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे ले सकता है. इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई.
भोपालगढ़ के कृषि अधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि क्षेत्र के किसान अपने खेतों में देसी गोबर खाद का प्रयोग करते हुए जैविक खेती का प्रयोग करें. ताकि किसी भी प्रकार के उत्पादन में बीमारी होने का डर नहीं रहे और पोषक अनाज की उत्पादकता होने पर व्यक्ति का जीवन भी स्वस्थ बना रह सके. साथ ही बताया गया कि किसान ज्यादा उत्पादन के चक्कर में दवाइयों का ज्यादा प्रयोग करता है, जिसके कारण दो चार साल में जमीन बंजर होने लगती हैं. वे उत्पादन बंद हो जाता है. ऐसे में आप सही खेती करें जैविक खेती करें ताकि उत्पादन लगातार बना रहे हैं ,अच्छी गुणवत्ता से फसलें उत्पन्न होती रहे.