जोधपुर. रातानाडा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश लवली कंडारा की मौत सूचना मिलने के साथ ही बुधवार रात वाल्मीकि समाज के लोगों का जमावड़ा एमडीएम अस्पताल में हो गया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जानबूझकर उसका एनकाउंटर किया गया है.
लवली की गाड़ी पर 6 फायर के निशान हैं. जबकि रातानाडा पुलिस निरीक्षक लीलाराम जो कि अपनी निजी गाड़ी में पीछा कर रहे थे, उनके गाड़ी पर भी एक गोली का निशान की बात सामने आई है. एमडीएम अस्पताल में लवली के परिजनों ने कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसे सीधा गोली मार देना कहां का कानून है. पुलिस ने जानबूझकर लवली का एनकाउंटर किया है. जब तक इस मामले में गोली मारने वाले बर्खास्त नहीं हो जाते, हम शव नहीं उठाएंगे.
इस घटना को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष टायसन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए. इधर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने कहा कि एसएचओ की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिस अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने प्रोएक्टिव काम किया है.
जोधपुर में पुलिस और बदमाशों की फायरिंग यह भी पढ़ें. जोधपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग....एक की मौत...तीन अन्य हिरासत में
रातानाडा थाना पुलिस को बुधवार दोपहर में सूचना मिली थी कि थाने का वांछित अपराधी लवली कंडारा अपने साथियों के साथ थाना क्षेत्र में मौजूद है. जिस पर पुलिस ने रातानाडा राधा कृष्ण मंदिर से उसका पीछा करना शुरू किया. लवली कंडारा अपने साथियों के साथ सुभाष चौक होते हुए सेंट्रल जेल से आगे के रास्ते से वापस रातानाडा की तरफ निकल गया. वहां से बनाड़ की ओर गाड़ी लेकर भागा. जिसका पीछा रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने अपने निजी कार से पुलिस कर्मियों के साथ किया. बनाड़ रोड पर ग्रीनगेट के पास बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर एक फायर किया. सड़क पर दोनों गाड़ियां दौड़ती रही थी.
बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायर किया. जिसके जवाब में रातानाडा थाना अधिकारी ने भी फायर किए. जिसमें लवली कंडारा मौके पर घायल हो गया. पुलिस ने उसे एमडीएम अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अनुसार गाड़ी में और भी युवक थे, जो भाग गए. पुलिस ने फिलहाल लवली सहित चार लोगों के गाड़ी में होने की बात कही है. लवली कंडारा के खिलाफ रातानाडा थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जिसमें वह वांछित था.
पढ़ेंःLovely Encounter: एक और फुटेज आया सामने, हुआ साफ कि पुलिस चाहती तो रातानाडा क्षेत्र में ही लवली को सकती थी रोक
अस्पताल में जुटी भीड़
इधर इस घटना के बाद जब लवली कंडारा की मौत की सूचना पहले तो वाल्मीकि समाज के लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कई थानों का जाब्ता एमडीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के बाहर तैनात किया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार लवली को दो गोलियां लगी है.