फलोदी (जोधपुर). बाप उपखण्ड के चाखू में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर परिजन पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों को समझाने के लिए एडीएम फलोदी और पुलिस के अधिकारी मिल चुके हैं. लेकिन परिजन बिना गिरफ्तारी के धरना खत्म नहीं करने की बात पर अड़े हुए हैं.
परिजनों का धरना चाखू के हनुमान नगर स्थित सरकारी विद्यालय के सामने चल रहा है, धरने के पांचवे दिन बाप उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ , फलोदी डिप्टी पारस सोनी, चाखू थानाधिकारी अनिल चौधरी, घंटियाली नायब तहसीलदार रमजान खां और छठवें दिन फलोदी एडीएम हाकम खां धरना स्थल पर बातचीत के लिए पहुंचे थे. लेकिन परिजनों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता विफल रही. उसके बाद कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है.
पढ़ें:राजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत, चूरू में एक विवाहिता ने दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला
इधर पुलिस दुष्कर्म मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इस मामले में कार्रवाई को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि 22 अगस्त 2019 को दुष्कर्म की घटना के बाद मामला दर्ज करवाया गया था. परिजनों ने हनुमान नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सुमेर सिंह के खिलाफ नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने और उसे भगाकर ले जाने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया गया था.
लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मामले को गलत बताते हुए एफआर लगा दी थी. लेकिन 1 सितंबर 2020 को ही पीड़िता ने पिछले साल हुए घटनाक्रम में शामिल दो अन्य व्यक्तियों बाबूलाल व विकास के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच वृताधिकारी पारस सोनी कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिस की मांग को लेकर परिजन धरना व अनशन कर रहे हैं.