लूणी (जोधपुर). एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं जोधपुर शहर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इन दिनों मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को पानी, टॉयलेट और बैठने की मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. जिससे लोग परेशान हैं.
AIIMS में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से यहां कि व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं भोपालगढ़ से आए लोगों का कहना है कि इतनी दूर-दराज से आने के बावजूद भी इतने बड़े अस्पताल में पानी की सुविधा नहीं है. ऐसे में हमें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. मरीज के परिजनों का कहना है कि अन्य ढाबों पर जाकर के 1 लीटर पानी के बोतल के 25 रुपए देने पड़ रहे हैं. वे लोग मजबूरी का फायदा उठाकर MRP से भी ज्यादा दाम वसूल रहे हैं.
यह भी पढ़ें.Reality Check: न दवा न जांच...होम आइसोलेशन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे