राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन में डॉक्टर बनकर यात्री को करता बीमार, इलाज के बहाने लूट लेता सारा सामान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली

जोधपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में इलाज के नाम पर यात्रियों के साथ लूट करने वाले फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह ट्रेन में खुद को डॉ. मिश्रा बताकर मिलता है. उसके बाद खुद ही खाने वस्तु में कुछ मिलाकर यात्री को बीमार करता और उसके बाद उसका (यात्री) सारा सामान लेकर भाग जाता.

Fake doctor robs train passengers
ट्रेन में डॉक्टर बनकर यात्री को करता बीमार

By

Published : Apr 15, 2023, 6:58 AM IST

जोधपुर.चलती ट्रेन में अगर कोई खुद को डॉक्टर बता कर दवाई दे, तो आपको सोच समझ कर लेनी चाहिए क्या पता वह डॉक्टर ही फर्जी हो और इलाज के नाम पर बेहोशी की दवा देकर लूट कर ले जाए. जी हां ऐसे ही एक शातिर अपराधी को जोधपुर जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जो लोगों से ट्रेन में खुद को डॉ. मिश्रा बताकर मिलता है. उसके बाद खुद ही खाने वस्तु में कुछ मिलाकर यात्री को बीमार करता है और उसके बाद इलाज के बहाने नशीली दवा देकर उसे सुला देता है और उसके बाद पूरे इत्मीनान से यात्री के नगदी सोना-चांदी पर हाथ साफ कर भाग जाता है. खास बात यह है कि इस शातिर बदमाश ने डॉक्टर की जानकारी भी तिहाड़ जेल में रहते हुए सीखी थी. उसे जेल की डिस्पेंसरी का काम दिया था. जहां डॉक्टरों को देखकर कुछ बातें सीख ली.

यूं करता है लूट : जीआरपी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला निवासी 60 वर्षीय बाबू खान ट्रेन बस में डॉक्टर मिश्रा बनकर दोस्ती करता है. अपने आप को डॉक्टर बताते हुए यात्रियों की छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज बताकर दोस्ती करता है. दोस्ती करने के बाद स्वयं चाय मंगवाता है. चाय के बाद खुद नमकीन लाने का कहकर मिक्सर नमकीन लाता है, फिर मिक्सर नमकीन हाथ में लेकर इसमें एक गोली मिला देता है. जिसे खाने से यात्री का हाजमा बिगड़ जाता है. यात्री अपनी दस्त की परेशानी बताता है तब डॉक्टर बताने का फायदा उठाकर उस यात्री को नींद की गोलियां जो कैप्सूल भर कर रखता है. वह देता है जिसे लेते ही यात्री को नींद आने लगती है. नींद आने पर यात्री को चद्दर वगैरा बिछाकर कर सुला देता है, फिर यात्री के पास जो रूपये, जेवरात कीमती सामान होते हैं उसे चोरी कर चला जाता है.

पढ़ें :ATM Loot in Bundi: अंतरराज्यीय गिरोह ने की थी एटीएम उखाड़ने की वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार...अन्य फरार

परिवार से दूर, आधार भी नहीं बनाया : जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि बाबू खान बहुत शातिर अपराधी है वह अपने पास कीपैड मोबाइल रखता है. इसे पूरे महीने में एक या दो बार ऑन करता है. उसने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है. वह अपने परिवार के साथ भी नहीं रहता है. सामान्यत लोगों से फोन मांग कर बात करता है. खुद का बैंक अकाउंट भी नहीं है. उन्होंने बताया कि वह शौक-मौज के लिए लूट करता है. खुद को प्रभाशाली बताने के लिए हमेशा सफारी सूट पहनता है. पूरे भारत में घूमता रहता है. छह राज्यों में उसके खिलाफ मामले है. जोधपुर में 2021 के मामले में वांछित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details