जोधपुर. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में सोमवार को पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने देसी घी बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा. साथ ही इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि बीते दिनों प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नकली देसी घी बन रही है. इस आधार पर हमने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली के पास गाजियाबाद का साबिर नाम का व्यक्ति स्कीम चला कर घी बेच रहा है. जिसके बाद टीम वहां पर पहुंची, लेकिन डेयरी बंद थी. स्वास्थ्य विभाग ने ग्राहक बनकर डेयरी संचालक से संपर्क किया. उससे घी मांगा तो दो लोग आए और डेयरी खोली. जिसके बाद टीम पहुंच गई. टीम को वहां पर करीब 15 किलो घी बिना ब्रांड का मिलावटी घी मिला.