जोधपुर.शहर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में रविवार शाम को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही आस-पास अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्रवासियों ने तुरंत रूप से इसकी पुलिस को सूचना दी. साथ ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.
जोधपुर तनावड़ा फांटा पर पम्प के निकट बिरदो सा पिनडेल की ढाणी के पास कृषि भूमि पर बनी अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में पुराना और रिजेक्शन आइटम खरीद कर उसे बेचने का काम किया जाता है. इस फैक्ट्री में रविवार शाम अचानक आग लग गयी और कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे लाखों रुपए का फर्नीचर और कबाड़ का समान जलकर खाक हो गया.