राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: शॉट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से 8 दमकलों ने पाया काबू - jodhpur news

जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग की सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी. जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.

जोधपुर तनावड़ा फांटा, jodhpur news
शॉट सर्किट होने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 9, 2020, 11:52 PM IST

जोधपुर.शहर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में रविवार शाम को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही आस-पास अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्रवासियों ने तुरंत रूप से इसकी पुलिस को सूचना दी. साथ ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.

शॉट सर्किट होने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जोधपुर तनावड़ा फांटा पर पम्प के निकट बिरदो सा पिनडेल की ढाणी के पास कृषि भूमि पर बनी अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में पुराना और रिजेक्शन आइटम खरीद कर उसे बेचने का काम किया जाता है. इस फैक्ट्री में रविवार शाम अचानक आग लग गयी और कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे लाखों रुपए का फर्नीचर और कबाड़ का समान जलकर खाक हो गया.

पढ़ें- जोधपुर: 11 देसी पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

दमकल विभाग के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को आग की सूचना मिली और सूचना मिलते ही अलग अलग जगहों से दमकलों को रवाना किया गया. फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर लगभग आठ दमकलों ने डेढ़ घंटे में काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details