बिलाड़ा (जोधपुर). उपखंड के झाक मदरसे में शुक्रवार आधी रात को हुए एक धमाके ने सब को दहला दिया है. इस धमाके से मदरसे का एक हिस्सा ढह गया है. वहीं अचानक हुए धमाके से ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर देर रात को ही बिलाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना उपचार के ट्रायल को मिली मंजूरी
वहीं मदरसे के मौलवी से धमाके के कारण स्पष्ट नहीं होने पर शनिवार दोपहर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, बिलाड़ा एसडीएम निशु कुमार अग्निहोत्री, तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगिया, थानाधिकारी मनीष देव सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा.
बिलाड़ा के झाक गांव के मदरसे में हुआ धमाका इसके बाद धमाके वाली जगह का निरीक्षण किया और ग्रामीणों और मदरसे के मौलवी से जानकारी हासिल की. वहीं इस दौरान ग्रामीण एसपी ने धमाके वाली जगह को सील करने के निर्देश दिए. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात बरत रही है और जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचना चाहती है.
यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी का एक उपाय- वैक्सीन, जानें कैसे करती है काम
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार झाक गांव के आस-पास खनिज पदार्थो की अवैध माइनिंग का कारोबार किया जाता है. ऐसे में विस्फोटक पदार्थ रखे होने की भी आशंका है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
बिलाड़ा वृताधिकारी हेमंत नौगिया ने ने जानकारी दी है कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम द्वारा सैंपल जुटाए गए हैं. तकनीकी आधार पर पता लगाया जायेगा कि मदरसे में विस्फोट किन कारणों से हुआ.