राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग मुस्तैद...अवैध शराब की बिक्री को लेकर बनाई स्पेशल टीमें - स्पेशल टीम

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग मुस्तैद हो गया है. विभाग ने शराब तस्करी की रोकथाम के लिए जोधपुर संभाग से लगती अंतर्राज्य सीमा मंडार और सांचौर में चौकियां स्थापित की है.

अवैध शराब की बिक्री को लेकर बनाई स्पेशल टीमें

By

Published : Apr 13, 2019, 7:13 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग मुस्तैद हो गया है. इसके लिए आबकारी पुलिस थाना, संबंधित क्षेत्र पुलिस थाना और चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट अवैध शराब की रोकथाम के लिए निगरानी रखे हुए हैं. विभाग ने जोधपुर संभाग से लगती अंतर्राज्य सीमा मंडार और सांचौर में चौकियां स्थापित की है.

मुख्य आबकारी अधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी होती है. ऐसे में जोधपुर संभाग से लगती गुजरात सीमा पर मंडार और सांचौर में चौकियां बनाकर नियमित जांच की जा रही है. वहीं जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जालौर, पाली और सिरोही में भी आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री और स्टॉक को लेकर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग मुस्तैद

आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ मिलकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए विभाग द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही है. साथ ही अवैध शराब की बिक्री या स्टॉक की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details