जोधपुर. पाली के पूर्व सांसद और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले बद्रीराम जाखड़ के बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं. गत दिनों उन्होंने दिव्या मदेरणा को लेकर बड़ी बयानबाजी की थी. शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना लोक देवता बाबा रामदेव से करते हुए कहा कि धरती पर पहले बाबा रामदेव उतरे थे, अब अशोक गहलोत भगवान के रूप में जनता की सेवा करने उतरे हैं.
जाखड़ ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत कैंप की जमकर तारीफ करते हुए जाखड़ ने सीएम गहलोत की प्रशंसा में कसीदे कहे. जोधपुर सर्किट हाउस में जाखड़ ने महंगाई राहत कैंपों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों को बड़ा फायदा हो रहा है. गहलोत सरकार 500 रुपये में 70 लाख लोगों को गैस का सिलेंडर दे रही है. जाखड़ ने बताया कि वे एक दिन एक स्कूल में गए थे. वहां बच्चों से बातचीत में पता चला कि उनकी फीस अशोक गहलोत दे रहे हैं. ड्रेस, भोजन और दूध भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है.