जोधपुर.सरदारपुरा थाना पुलिस ने करीब 10 दिन पहले भीलवाड़ा के जहाजपुरा निवासी पूर्व सैनिक के खाते से चेक के जरिए छह लाख से ज्यादा की राशि निकालने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व सैनिक लालाराम मीणा ने शिकायत में बताया था कि उसने चेक बुक के लिए आवेदन किया था लेकिन मिली नहीं. इसके बावजूद खाते से 6 लाख रुपए निकल गए.
पढ़ें : झालावाड़: जमीन में दबा मिला बच्चे का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
पूर्व सैनिक का खाता जोधपुर की जलजोग स्थित एक्सिस बैंक शाखा में है. यहीं से ही बदमाशों ने चेक लगाकर रुपए निकाले थे. सरदारपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बैंक से दस्तावेज हासिल किए. फिर एक के बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को पता चला कि चेक भीतरी शहर के सुनारों की घाटी क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र छंगाणी ने लगाए थे. शैलेंद्र चाय की दुकान चलाता है. उसने पूछताछ में बताया कि उसे यह चेक हाउसिंग बोर्ड निवासी धर्मवीर भाटी ने दिए थे. इस पर पुलिस ने धर्मवीर भाटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान दो और चेक मिले, जिन पर अलग-अलग दो लोगों के साइन हैं.
थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में बैंक की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है. पुलिस के सामने सवाल है कि आखिरकार धर्मवीर को चेक बुक कहां से मिली? किसी बैंक कर्मचारी के सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि धर्मवीर भाटी पहले कई प्राइवेट बैंकों में काम कर चुका है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं धर्मवीर ने मिलीभगत कर लालाराम के हस्ताक्षर की नकल तो नहीं की.
पढ़ें : बानसूर: ग्राहक बन दुकान में घुसे दो चोर, गल्ले में रखे सोने के आभूषणों के बैग पर किया हाथ साफ
पुलिस के अनुसार लालाराम ने गत वर्ष दिसंबर में भीलवाडा के इंद्रा मार्केट स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से चेक बुक और एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था. लेकिन चेक बुक व एटीएम कार्ड नहीं मिला. कुछ दिनों पहले जब उसे रुपए निकालने की जरूरत पड़ी तो वह टोंक जिले के देवली स्थित एक्सिस बैंक गया. बैंक से लालाराम को पता चला कि इस वर्ष फरवरी में उसके खाते से चेक के जरिए जोधपुर की जलजोग शाखा से दो बार में 6 लाख रुपए निकाले गए. अप्रेल में आखलिया सर्किल ब्रांच से 55 हजार रुपए व जुलाई में ओलंपिक शाखा से 5100 रुपए निकाले गए. इसके बाद लालाराम में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया.