जोधपुर.कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जोधपुर स्थित बीएसएफ के साथ-साथ वायुसेना भी 26 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. वायु सेना और बीएसएफ का मकसद है कि इन कार्यक्रमों से आमजन को भारतीय सेना के जवानों का शौर्य गाथा का जानकारी मिले. साथ ही वे देश की सुरक्षा में जुटे सेना से परिचित हो सकें.
20 साल कारगिल : शहीदों की याद में वायुसेना ने किया एयर शो का आयोजन...सुखोई ने दिखाए करतब - Kargil War
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो जाएंगे. इसी को लेकर सेना की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भी शो का आयोजन किया गया.
इस कड़ी में सोमवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर एक शो का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों आमजन को भी आमंत्रित किया गया. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के एओसी फिलिप थॉमस ने बताया कि देश में एयर फोर्स लखनऊ है जोधपुर में कारगिल विजय दिवस मना रही है. इस कड़ी में मंगलवार को भी कोणार्क पॉइंट पर सुखोई लड़ाकू विमान मिसिंग फॉरमेशन बनाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी वायु सेना आयोजित कर रही है.
सोमवार को एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मिसिंग फॉरमेशन बनाएं. इसके अलावा सुखोई ने करतब दिखाए. स्काईडाइवर्स ने भी ऊंचाई से जंप किया. साथ ही ग्लाइडर भी उड़ाए गए. पोस्ट स्टेशन पर मौजूद स्कूली बच्चों ने आकाश हीरो का तालियों में वोटिंग से जोरदार समर्थन भी किया. मंगलवार को भी एयर फोर्स व बीएसएफ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी.