बिलाड़ा (जोधपुर).जिले केबिलाड़ा वन क्षेत्र की मतवालों की ढाणी के पास गुरुवार को मृत मिले हिरणों के साथ धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया. बता दें कि मतवालों की ढाणी के पास गुरुवार को 2 मृत चिंकारा और एक हिरण का सिर मिलने के बाद आक्रोशित पर्यावरण प्रेमी बिलाड़ा रेंजर को हटाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे.
जोधपुर में पर्यावरण प्रेमियों को र्यावरण मंत्री ने दिया आश्वासन पढ़ें:प्रदेश के 30 IAS और 12 IPS अधिकारियों को सौंपी गई 5 राज्यों के चुनाव की जिम्मेदारी
धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी बाला, लांबा, रावर, ओलवी, कापरड़ा, तिलवासनी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी शनिवार को तिलवासनी गांव के स्कूल में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल होने आए पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, लुणी विधायक महेंद्र बिश्नोई और बिलाड़ा विधायक हिराराम मेघवाल को ज्ञापन देने पहुंचे. धरना देने वालों के एक प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई गहमागहमी के बाद देर शाम को बिलाड़ा रेंजर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर आपसी सहमति से 3 दिनों से चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया और वनकर्मियों ने हिरणों के शवों को दफना दिया.
पढ़ें:रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश रहे बीकानेर दौरे पर, सबसे बड़ी समस्या पर सकारात्मक रुख नहीं आया नजर
बता दें कि गुरुवार सुबह मतवालों की ढाणी के पास 400 बीघा खेत के चारों ओर की सघन तारबंदी के पास दो मृत हिरण मिलने के बाद आक्रोशित पर्यावरण प्रेमियों ने इस क्षेत्र में हो रही निरंतर हिरणों की मौतों को लेकर बिलाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह के मौके पर नहीं पहुंचे पर आक्रोश जताया था और आक्रोशित पर्यावरण प्रेमी हिरणों के शवों के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे.
स्कूल के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा
शनिवार को तिलवासनी स्कूल के भामाशाह सम्मान समारोह में बिलाड़ा विधायक हिराराम मेघवाल ने 10 लाख रुपये विकास के लिए देने की घोषणा की. वहीं विधायक महेंद्र बिश्नोई ने भामाशाह के तौर पर एक लाख रुपये की घोषणा की. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में पड़ जाता रंग में भंग
सरकारी स्कूल के भामाशाह समान समारोह में शामिल होने आए पर्यावरण मंत्री और विधायकों के उस समय होश उड़ गए, जब बिलाड़ा विधायक हिराराम मेघवाल के अंग रक्षक ने मतवालो की ढाणी के पास धरना दे रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को नशेड़ी बता दिया. उलझने पर मामला बिगड़ गया. इस दौरान विधायक और पर्यावरण प्रेमियों के बीच 'तू-तू मैं-मैं' होने लगी. किसी तरह पर्यावरण मंत्री ने आक्रोशित पर्यावरण प्रेमीयों को आश्वासन देकर शांत किया. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण भी उपस्थित रहे.