भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में कुछ दिनों पहले अतिकमण के चलते सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था. िजसके चलते पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सड़क की डिजाइन ठीक तरीके से नहीं बन पाने पर नाराजगी जताई थी और अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अतिकमण को हटाने के लिए नाप-चोप का कार्य किया गया.
शुक्रवार को भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अगुवाई में विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,आरआई देवाराम जाखड़, किशोर लोढा,गोपालसिंह जोधा, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकनाराम बेरा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र विश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को सड़क के दोनों ओर नाप चौक करते हुए नियमानुसार 76 फुट की सड़क को बनाने के लिए जहां भी अतिक्रमण आता उनको नोट किया गया. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वाले को नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की पहल भोपालगढ़ में शुरू होगी.