राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंदिर की आड़ में करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण, लोगों ने डीसीपी से की शिकायत

जोधपुर के डिगाडी में करीब 4 बीघा जमीन पर मंदिर निर्माण के बहाने अतिक्रमण करने के खिलाफ लोगों ने डीसीपी से शिकायत की है. लोगों का आरोप है कि करोड़ों की जनउपयोगी जमीन पर मंदिर की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है.

Encroachment in Jodhpur, जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 10, 2019, 6:48 PM IST

जोधपुर. जिले के डिगाडी इलाके में करीब 4 बीघा सार्वजनिक जमीन पर मंदिर की आड़ में अतिक्रमण करने के विरोध में मंगलवार को वार्ड के लोगों ने डीसीपी पूर्व कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. वहीं वार्ड के लोगों ने महापौर से आवास पर मुलाकात कर अतिक्रमण को तत्काल हटाने की भी मांग की.

पढ़ें- वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने के सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष, जब सरकार ही ढीली तो मैं क्या करूं

लोगों का आरोप है कि डिगाडी के वार्ड संख्या 57 में मुख्य मार्ग पर करीब 4 बीघा सरकारी जमीन है. लेकिन एक समाज विशेष के लोगों ने रातों-रात यहां पर मंदिर की आड़ में निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाने में की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को पाबंद किया, लेकिन पुलिस के जाने के बाद देर रात को लोगों ने फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जिससे पूरे इलाके में लोगों में आक्रोश है.

जोधपुर में मंदिर की आड़ में करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण

इलाके में रहने वाले लोगों ने डीसीपी और महापौर घनश्याम ओझा को ज्ञापन देकर मंदिर की आड़ में किए जा रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की. साथ ही इस पर उचित कार्रवाई नहीं होने से इलाके में जातीय वैमनस्य फैलने और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का भी अंदेशा जताया. लोगों का आरोप है कि करोड़ों की कीमत की जनउपयोगी जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. लोगों ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से समय रहते अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details