राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्वैलरी शॉप से 23 लाख के गहने उड़ा ले गया कर्मचारी, पुलिस ने शुरू की तलाश - jwellary shop worker

जोधपुर जिले में एक ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाले युवक ने लाखों के गहने और ढाई लाख रुपये पार कर दिए. घटना को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जोधपुर में चोरी, ज्वैलरी शॉप, 23 लाख की चोरी, jodhpur news,  jwellary shop,  jwellary of 23 lacs,  jodpur theft
ज्वैलरी शॉप में चोरी

By

Published : Jun 15, 2021, 8:27 PM IST

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. ऐसा ही मामला जोधपुर के ग्रामीण बिलाड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक ज्वैलरी की दुकान से चोर ने लाखों रुपये के गहने पार कर दिए. खास बात यह है कि चोरी करने वाला युवक उसी ज्वेलरी शॉप पर काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के उदलियावास गांव का है. चोरी करने वाला युवक ज्वेलर्स की दुकान पर ही काम करता था। पीड़ित उमेश सोनी की ओऱ से थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक वह किसी काम से बाहर गया था. उस समय उसकी दुकान में काम करने वाले युवक संतोष ने दुकान में से लगभग 32 तोला सोना, 8 किलो चांदी ओर 2.50 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया.

पढ़ें:जागते रहो : रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे Cyber Thugs, अलग-अलग तरीकों से करते हैं ठगी

वह जब अपना काम खत्म कर वापस लौटा तो देखा कि दुकान से सामान गायब था और कर्मचारी युवक संतोष भी लापता था. इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर बिलाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित की रिपोर्ट पर संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला युवक उसी गांव का था और ज्वैलरी शॉप पर ही काम करता था. घटना के बाद से ही युवक फरार है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अनलॉक-2 के बाद आरटीओ दफ्तर में बढ़ी हलचल

जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने के साथ ही प्रदेश सरकार की ओऱ से अनलॉक-2 लगाया गया है. इसी के साथ सरकारी कार्यालय भी खुल चुके हैं. ऐसे में जोधपुर के आरटीओ कार्यालय में एक बार फिर से पहले की तरह चहल पहल देखने को मिल रही है. लगभग 1 महीने से नहीं होने वाले काम फिर शुरू हो गए हैं. लाइसेंस बनाना, परमिट सहित अन्य काम आरटीओ ऑफिस में शुरू कर दिए गए. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगूजर ने बताया कि सोमवार से 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यालयों में काम किया जा रहा है.

पढ़ें:17 किलो गोल्ड और 9 लाख कैश लूट के मामले में पंजाब और UP निवासी 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

रेलकर्मियों ने मृत साथी के परिवार के लिए जुटाई 6.93 लाख की सहायता राशि

जोधपुर रेल मंडल पर कार्यरत क्लर्क शिवराज और उनके माता व पिता का कोरोना से निधन हो गया था. इस पर रेल कर्मियों ने 6 लाख 93 हजार 676 रुपये की राशि एकत्रित कर परिवार की मदद की. जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने एकत्रित राशि का चेक शिवराज की पत्नी सुनीता को सौंपा. गत माह जोधपुर मंडल के शिवराज (विकोटिकृत सहायक लोको पायलट) क्लर्क/ सीपीआरसी ऑफिस का कोरोना सक्रंमण से आकस्मिक निधन हो गया था.

एक माह के भीतर ही इनके माता एवं पिता का भी कोरोना से ही निधन हो गया था. मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय और साथी रेल कर्मियों ने परिवार की सहायता का बीड़ा उठाया. आर्थिक सहयोग के लिये स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित की. रेलवे पावर विंग के रनिंग स्टाफ़ की ओऱ से परिवार को 740 कर्मचारियों की ओऱ से परिवार को स्वेच्छिक सहयोग से 6,93,676 रुपये दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details