जोधपुर. यूनियन बैंक के एक सहायक प्रबंधक पर अपने पद का दुरुपयोग कर शाखा से अपने परिचित और अन्य लोगों के नाम क्रेडिट कार्ड जारी कर करीब एक करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश कुमावत ने शास्त्री नगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में आकाश वर्मा सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उसके खिलाफ बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि लगातार बढ़ रही थी. जिसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जांच की गई. जिसमें सहायक प्रबंधक आकाश वर्मा द्वारा अपने परिजन और परिचितों के नाम से क्रेडिट कार्ड जारी करना सामने आया. जांच में यह भी पता चला कि आकाश ने इन क्रेडिट कार्ड के ऊपर करीब एक करोड़ रुपए का लोन उठाया था और उसका गबन कर लिया.