भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर सोमवार को शाम 5 बजे थम गया है. इसके लिए 29 जनवरी को मतदान होगा. बिलाड़ा पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों के 136 सरपंच चुनावी मैदान में है.
वहीं 30 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे. बिलाड़ा पंचायत समिति चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी उप जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को 5 बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. उन्होंने बताया कि अब किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं.