ओसियां (जोधपुर). उपखंड और तिंवरी पंचायत समिति की 67 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा. ऐसे में इस बार कोरोना को देखते हुए विभाग द्बारा चुनाव कार्यक्रमों में नए बदलाव किए गए है. कोराना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ भीड़भाड़ ना हो, इसके लिए पोलिंग पार्टियों को इस बार कस्बे के बाहर स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में ईवीएम और बैलेट मशीनों का प्रशिक्षण दिया गया.
निर्वाचन अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि भीड़ ज्यादा इकट्ठा नहीं हो, इसके लिए पोलिंग पार्टियों को एक निश्चित अंतराल में मॉडल स्कूल के पास मैदान में आरओ और पोलिंग टीम को प्रशिक्षण देकर ओसियां और तिंवरी पंचायत समिति कि 67 पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच का चुनाव करवाने के लिए रवाना किया गया है. वहीं शनिवार को सुबह 7:30 से 5:30 बजे तक सरपंच और वार्ड पंच का मतदान होगा. रविवार को उपसरपंच का चुनाव होगा. बता दें कि ओसियां पंचायत समिति की एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध हो चुकी है. अब 33 पंचायतों में चुनाव होगा.
मुंह पर मास्क लगाना होगा अनिवार्य