जोधपुर. प्रथम चरण में शेष रही पंचायत समिति के पंचायतों में रविवार को मतदान होगा. इसके लिए नियुक्त मतदान दल शनिवार को अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए जयपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना हो गए हैं. वहीं मतदान दलों में अनुपस्थित मतदानकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
जोधपुर में 6 पंचायत समितियों में चुनाव कल उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले की फलोदी, शेखाला, देचू, लोहावट सहित अन्य पंचायत में होने वाले सरपंच और उपसरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान दल शनिवार को रवाना हो गए हैं. इसमें अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध त्वरित गति से कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश दिए हैं कि जो कार्मिक मतदान दल से अनुपस्थित रहता है. उसके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर जिले में पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों वार्ड पंचों के लिए होने वाले मतदान को लेकर 15 मार्च को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों संस्थाओं उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
यह भी पढ़ें-जोधपुर: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान बार काउंसिल ने आयोजित की आपात बैठक
आदेश के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति फलौदी की 30 ग्राम पंचायतों , लोहावट की 36 ग्राम पंचायतों, आऊं की 16 ग्राम पंचायतों और द्वितीय चरण में देचू की 30 ग्राम पंचायतों, चामू की 20 ग्राम पंचायतों और शेखाला की 20 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं. जिसके चलते शनिवार को जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हुए हैं.