जोधपुर. पंजाब की नदियों से प्रदेश के जिले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में आ रहे विषैले रसायन युक्त पानी पर ईटीवी भारत की मुहिम का असर नजर आने लगा है.
जहरीले पानी को रोकने के लिए प्रयास जारी केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत द्वारा उठाए जा रहे इस मुद्दे का समर्थन किया है साथ हि उन्होंने कहा कि पंजाब से आ रहे हैवी मेटल्स युक्त पानी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय सक्रिय है. इस दिशा में मंत्रालय ने कई कदम उठाए भी हैं.
पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...
जोधपुर आए जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत को बताया कि इस पानी को रोकने के लिए एक टीम भेजकर सर्वे करवाया गया है. इसके अलावा एनजीटी के आदेश पर जितने भी एसटीपी प्लांट जो बंद है, उनको शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस विषय पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ भी बात हुई है.
पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनजीटी के निर्देशों की पालना के लिए भी रूपरेखा तैयार करवाई जा रही है. जिससे कि रसायन युक्त पानी प्रदेश में नहीं पहुंचे.
पढ़ेंः पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे
गौरतलब है कि गंगानगर और हनुमानगढ़ की जीवनदायिनी नहरों में पिछले कई सालों से लगातार पंजाब कि नदियों से हैवी मेटल्स युक्त पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी रोकथाम हेतू ईटीवी भारत ने खास मुहिम चला रखी है आजादी काले पानी से. इस मुहिम के जरिए हमने जहां आमजन से जुड़े इस मुद्दे को सही प्लेटफॉर्म पर रखने की कोशिश की है वहीं लाखों की आबादी के संघर्ष को हमारा समर्थन है.
पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज