जोधपुर.अनंत चतुर्दशी पर जिले में लगीं 200 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जाएगा. दूसरी ओर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित यातायात नियमों की पालना करने का संदेश देती गणपति की इको फ्रेंडली मूर्ती का पांडाल में विसर्जन किया जाएगा. गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर इको फ्रेंडली गणेश जी के पंडाल में महाआरती का आयोजन किया गया. जहां हजारों श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया.
बता दें कि कार्यकर्ताओं की ओर से मूर्ति के चारों तरफ विसर्जन के समय बड़े-बड़े पानी के फव्वारे लगाए जाएंगे और विसर्जन किया जाएगा. साथ ही विसर्जन के दौरान मूर्ति से निकलने वाली मिट्टी का उपयोग सभी श्रद्धालु गमले में पौधा लगाने के लिए करेंगे.