राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के बाद अब चिकित्साकर्मियों ने संभाला मोर्चा

कोरोना वायरस से देश की लड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसी के बीच एक और चिंता प्रशासन को सताने लगी है और वो है अस्पतालों में रक्त की कमी. धारा 144 लगने के बाद जिलें रक्तदान शिविरों के बंद होने के कारण इस तरह के हालात बनने लगे हैं.

Blood bank in jodhpur
ब्लड बैंकों में रक्त की कमी

By

Published : Mar 21, 2020, 3:15 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और धारा 144 लगने के बाद आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर लगभग बंद हो गए हैं. इसके चलते शहर के प्रमुख अस्पतालों में खून की कमी होने लगी है. धारा 144 के चलते 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक होने से शिविर आयोजित होने की संख्या लगातार कम हो गई है. इसके चलते खासतौर से सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक सूख रहे हैं. मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कई रोगियों को खून की जरूरत होने से अस्पताल के कर्मचारियों ने ही रक्तदान करना शुरू कर दिया है.

ब्लड बैंकों में रक्त की कमी

इसके तहत शनिवार को नर्सिंग स्टाफ रेजिडेंट डॉक्टर ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया. कमोबेश यही हालात शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों के हैं, हालांकि इसके साथ ही डॉक्टरों ने यहां मरीजों को छुट्टी देना भी शुरू कर दिया है, लेकिन आपातकालीन इकाई में आने वाले घायल और सर्जरी के लिए इंतजार कर रहे हैं. मरीजों के लिए खून की आवश्यकता बनी हुई है.

पढ़ें- यात्री गण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद

गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश जारी होने के बाद शहर में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं ने अपने सभी शिविर स्थगित कर दिए. इसके अलावा शहर के हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी शहर छोड़ चुके हैं. ऐसे में रक्त दाताओं का भी टोटा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details