राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलते-चलते जल उठी कार ... चालक और सवार यात्रियों ने भागकर बचाई अपनी जान - जोधपुर

शहर में सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच अचानक एक कार में आग लग गई. कार चालक और अन्य सवार यात्रियों ने समय रहते गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई. वहीं लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

कार में आग

By

Published : Mar 25, 2019, 4:05 AM IST

जोधपुर. शहर के गौरव पथ पर जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के सामने रविवार देर शाम एक चलती एसयूवी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया.

हालांकि आग लगने के समय कार चालक और अन्य कार सवार ने सूझबूझ का परिचय दिया और समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए. जिससे कोई बड़ी जनहानि तो नही हुई, लेकिन कार काफी हद तक जल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

आगजनी की घटना के बाद एकबारगी आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया. वहीं चलती कार में बीच सड़क पर हुई आगजनी की इस घटना से रोड पर यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया.

इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details