जोधपुर.मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी निजी यात्रा पर रविवार को जोधपुर पहुंचे. इसके बाद वह नागौर जिले में अपने कुल देवता के मंदिर के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पटेल ने लव जिहाद मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने के लिए कानून बनाया है. लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जिसका अभी पारित होना बाकी है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र कर और प्रलोभन देकर लव जिहाद फैलाते हैं, इससे सांप्रदायिकता फैलती है और समाज मे तनाव की स्थिति बनती है. दूसरे धर्म में छलपूर्वक विवाह करने की इस नीति के चलते दंगे तक हो सकते हैं.
लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार, बस पारित होना बाकी: कमल पटेल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी निजी यात्रा पर रविवार को जोधपुर पहुंचे. इसके बाद वह नागौर जिले में अपने कुल देवता के मंदिर के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.
![लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार, बस पारित होना बाकी: कमल पटेल Draft of law against Love Jihad, Agriculture Minister Kamal Patel, jodhpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9627675-809-9627675-1606050059685.jpg)
यह भी पढ़ें:लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ
पटेल ने कहा कि प्रलोभन देकर योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद छेड़ा जाता है, जिसके हम सख्त खिलाफ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान पर पटेल ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति अपनाने से कांग्रेस की क्या गत हो गई है और अब क्या हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए भी कानून बनाया है. जिसका फायदा मुस्लिम महिलाओं को मिल रहा है. जबकि, राजीव गांधी ने तुष्टीकरण के तहत शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदल दिया था. पटेल ने बताया कि उनके पूर्वज मारवाड के ही थे, इसके चलते वह यहां अपने परिजनों से मिलने आते रहते हैं.