जोधपुर.पूर्व सीएम अशोक गहलोत के शहर में कांग्रेस सरकार में लगाए गए अधिकारियों की विदाई की शुरूआत हो गई है. एमडीएम अस्पताल में हाल ही में वेंटीलेटर बंद होने से हुई एक युवक की मौत की घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाह और एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित को एपीओ कर जयपुर उपस्थिति होने का आदेश जारी किया है.
गुरुवार को जब यह आदेश जारी हुआ तो डॉ. कच्छवाह और डॉ. राजपुरोहित सालान होने वाली बीएफसी की बैठक में भाग लेने जयपुर जा रहे थे. रास्ते में दोनों को एपीओ होने के आदेश मिले.आदेशों में इस कार्रवाई की वजह प्रशासनिक कारण बताए जा रहे हैं. आदेश विभाग के शासन संयुक्त सचिव इकबाल खान ने जारी किए हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि सरकार को प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाह को हटाने का बहाना चाहिए था. ऐसे में एमडीएम की घटना में अकेले प्रिंसिपल पर कार्रवाई नहीं हो सकती थी. अधीक्षक के साथ उनको भी एपीओ कर दिया गया. इसके संकेत स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर ने घटना के अगले दिन एमडीएम विजिट से पहले यह कहते हुए दिए थे कि बड़े अधिकारियों की लापरवाही पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई में हम देरी नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जोधपुर में वेंटिलेटर बंद होने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप