राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉक्टर की संदेहास्पद मौत में आया ट्विस्ट, पिता ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा - lodged murder case against his daughter in law

शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर (Dr Chandan choudhary death row of jodhpur ) चंदन चौधरी की रहस्यमय मौत के मामले में उसके पिता ने अपनी बहू यानी म़तक चंदन की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही हर किसी को मौत की गुत्थी सुलझने का इंतजार है.

Dr Chandan Choudhary
Dr Chandan Choudhary

By

Published : Mar 7, 2023, 3:06 PM IST

जोधपुर.शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर चंदन चौधरी की रहस्यमय मौत के मामले में उसके पिता ने अपनी बहू यानी म़तक चंदन की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही डॉ. चंदन चौधरी की मौत का रहस्य काफी गहरा गया है. हालांकि आज डॉक्टर चंदन के शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है. तत्पश्चात ही पुलिस जांच में तेजी आएगी.

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम के अनुसार मंगलवार को बनाड़ थाना क्षेत्र के सारण नगर निवासी डा चंदन चौधरी की दोपहर बाद कुछ पदार्थ या दवाइयां खाने से अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें एमडीएम अस्पताल लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. देर शाम म़तक डाक्टर चंदन के पिता भोमाराम चौधरी ने अपनी बहू उषा चौधरी पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया. डॉक्टर चंदन के पिता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बहू ऊषा और डॉक्टर चंदन के बीच आए दिन झगड़े होते थे. वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान रहा करता था. कई बार उसने बताया भी था. उनका आरोप है कि ऊषा ने ही उसे मंगलवार को दूध में जहर मिलाकर दिया था. जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस के पिता की तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः Alwar crime news: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ड्यूटी के बाद हुई मौतःप्राप्त जानकारी के अनुसार चेस्ट फिजिशियन डॉ. चंदन चौधरी सोमवार एमजीएच में ड्यूटी पर आए थे. उसके बाद घर जाकर उन्होंने कुछ दवाइयों या अन्य पदार्थ का सेवन किया. जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एमडीएम अस्पताल लाया गया. ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. चंदन की पत्नी ऊषा जोधपुर में एक बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत है. उनकी एक छह साल की बेटी भी है. म़तक चंदन मूलत जोधपुर के निकटवर्ती ग्राम पड़ासला का रहने वाला है उनके पिता वहां सरपंच भी रह चुके हैं. परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वह एमडीएम अस्पताल पहुंचे थे. रात को पिता भोमाराम ने बहू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

डॉक्टरों में शोक की लहरःडॉक्टर चंदन की मृत्यु का समाचार सुनते ही मेडिकल कॉलेज के कैंपस में शोक की लहर व्यापत हो गई. आसपास के डॉक्टर बड़ी संख्या में एमडीएम अस्पताल पहुंचे थे. एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित सहित वरिष्ठ डॉक्टर्स ने डॉ चंदन के परिजनों को सांत्वना दी. एमजीएच के डॉक्टर भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. होली के मौके पर इस घटना ने सभी डॉक्टरों को निराश कर दिया और सभी ने इस घटना पर अपना अफसोस जताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details