जोधपुर.शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर चंदन चौधरी की रहस्यमय मौत के मामले में उसके पिता ने अपनी बहू यानी म़तक चंदन की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही डॉ. चंदन चौधरी की मौत का रहस्य काफी गहरा गया है. हालांकि आज डॉक्टर चंदन के शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है. तत्पश्चात ही पुलिस जांच में तेजी आएगी.
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम के अनुसार मंगलवार को बनाड़ थाना क्षेत्र के सारण नगर निवासी डा चंदन चौधरी की दोपहर बाद कुछ पदार्थ या दवाइयां खाने से अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें एमडीएम अस्पताल लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. देर शाम म़तक डाक्टर चंदन के पिता भोमाराम चौधरी ने अपनी बहू उषा चौधरी पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया. डॉक्टर चंदन के पिता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बहू ऊषा और डॉक्टर चंदन के बीच आए दिन झगड़े होते थे. वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान रहा करता था. कई बार उसने बताया भी था. उनका आरोप है कि ऊषा ने ही उसे मंगलवार को दूध में जहर मिलाकर दिया था. जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस के पिता की तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.