राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर एम्स के डॉ. अरविंद कुमार मौर्य को मिलेगा शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड, AIOS ने की घोषणा - luni news

एम्स जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार मौर्य को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय नेत्र विशेषज्ञ संगठन की ओर से वर्ष 2021 के शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की गई है. बता दें कि डॉ. मौर्य को यह सम्मान नेत्र चिकित्सा शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है.

Dr. Arvind will receive Educational Achievement Award, डॉ.अरविंद को मिलेगा शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड
डॉ. अरविंद को मिलेगा शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड

By

Published : Sep 18, 2020, 10:10 PM IST

लूणी (जोधपुर).अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के नेत्र रोग विभाग के एसोसिएट पद पर स्थापित प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार मौर्य ने एक बार फिर से जोधपुर का मान देशभर में बढ़ाया है. उन्हें अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय नेत्र विशेषज्ञ संगठन (एआईओएस) की ओर से वर्ष 2021 के शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की गई है.

डॉ. अरविंद को मिलेगा शैक्षणिक अचीवमेंट अवार्ड

बता दें कि डॉ. मौर्य को यह सम्मान उन्हें नेत्र चिकित्सा शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है. मौर्य जोधपुर और राजस्थान में सबसे कम उम्र (43) में इस अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड होने वाले व्यक्ति हैं. गौरतलब है कि यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा नेत्र रोग विशेषज्ञ का संगठन है.

पढ़ेंःसॉफ्टवेयर बनाने वाली 2 निजी कंपनियों पर CBI की रेड, कंप्यूटर में मैलवेयर संक्रमण फैलाने का आरोप

इस संगठन की ओर से डॉ. मौर्य को सम्मान प्रदान करना जोधपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है. इस संगठन की ओर से विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां होती है. जिनमें शोध पत्रों का पठन और शोध पत्रों कि प्रूफ रीडिंग करने के बाद उन्हें जर्नल बुक में प्रकाशित किया जाता है.

पढ़ेंःकालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

साथ ही सराहनीय कार्यों की वजह से पूर्व में भी डॉक्टर मौर्य को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं. वहीं डॉ. मौर्य की इस उपलब्धि पर एम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजीव मिश्रा और चिकित्सकों सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी.

फरवरी में होगा समारोह

संगठन की ओर से कोलकाता में अगले वर्ष फरवरी में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नेत्र विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने पर डॉक्टर मौर्य को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details