जोधपुर.शहर के विवेक विहार थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 26 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. हालांकि, पुलिस तस्करों को पकड़ नहीं पाई वे फरार हो गए. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गुडा विश्नोइयां निवासी रमेश बुडिया डोडा पोस्त का काम करता है रात को भारी मात्रा में डोडा की खेप लेकर आया है. जानकारी पुख्ता करने के बाद पुलिस की टीम में रमेश बुडिया के घर के बाड़े में पहुंची और वहां पर दबिश दी गई एक बोलेरो ट्रक और स्कॉर्पियो में अवैध डोडा पोस्त के कट्टे भरे हुए थे. कुछ कट्टे बाड़े में तिरपाल के नीचे ढक कर रखे हुए थे. थाना पुलिस ने बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया है. इसके अलावा वहां खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस को शक है कि इन वाहनों का उपयोग तस्करी में किया जा रहा है.
जोधपुर में सवा 2 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार
जोधपुर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 26 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. हालांकि इस पुलिस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गया.
Published : Jan 1, 2024, 10:26 PM IST
|Updated : Jan 1, 2024, 10:35 PM IST
पढ़ें: जयपुर क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ी 4 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार
भनक लगने पर भागा तस्कर: पुलिस ने सोमवार को दिन में रमेश के बाड़े में दबिश दी थी, जिसके बाद जब्त किया गया. डोडा की तौल करने पर 1510.940 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार में कीमत दो करोड़ 26 लाख 64 हजार है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस ने बताया कि रमेश बुडिया पुत्र शिवलाल बिश्नोई शातिर तस्कर है. वह लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. रमेश बाहर से डोडा लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता है. रमेश के खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने पर वह पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गया.