जोधपुर.जिले में राजनेताओं की ओर से एकदूसरे पर बयानबाजी का सिलसिला लगातार चल रहा है. शनिवार को पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ ने हरीश चोधरी की आड़ में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार के लोगों पर हमला किया था. ऐसे में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी जाखड़ पर पलटवार किया है. दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर बद्रीराम जाखड़ के दो वीडियो शेयर (Divya Maderna tweet on badriram jakhar) कर उन पर तंज कसा है. साथ ही लिखा है कि दी हुई लॉलीपॉप कड़वी है, राज्य मंत्री बनने के लिए मेहनत (बयानबाज़ी) जारी है.
इस ट्विट के साथ जाखड़ का कुछ समय पहले का एक पुराना वीडियो (Divya Madrena shared video of Jakhar) भी डाला गया है जिसमें वे अपने समर्थकों से कह रह हैं कि मुझे पीसीसी का सदस्य बनाकर लॉलीपोप पकड़ा दी है. मेरा कद पीसीसी सदस्य का है. वह भी मुझे भोपालगढ़ से नहीं बनाया. बनाना ही था तो कुछ बड़ा बनाते. जाखड़ का यह वीडियो कुछ समय पहले आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि मैने मुख्यमंत्री से पीसीसी सदस्य से इस्तीफा देने का कहा तो उन्होंने रोक लिया. अब इसी वीडियो को दिव्या मदेरणा ने यह बताते हुए शेयर किया है कि जाखड़ को राज्यमंत्री बनना है इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं.