जोधपुर.ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर जोधपुर की व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाई है. खासतौर से उन्होंने शनिवार शाम को अधिवक्ता जुगराज चौहान की सरेआम चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम जनता के लिए जोधपुर के दौरे पर हैं और जिले की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. विधायक ने इसके लिए डीसीपी ईस्ट डॉक्टर अमृता दुहन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.
दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. दिव्या ने लिखा है कि पुलिस का कोई इकबाल नहीं रहा है. उन्होंने इस घटनाक्रम को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल दर्जी की हत्या से जोड़ा है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह उदयपुर में कन्हैयालाल दर्जी ने थाने में लोगों से खतरा होने की रिपोर्ट दी थी, उसी तरह से जुगराज चौहान के परिवार ने हमें बताया कि इन लोगों के खिलाफ भी पुलिस में रिपोर्ट दे चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते सरेआम उनकी हत्या हो गई. इसके लिए दिव्या मदेरणा ने डीसीपी को निलंबित करने के साथ-साथ पूरे थाने को लाइन हाजिर करने की मांग की है. ओसियां विधायक ने पीड़ित परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.