जोधपुर.ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा प्रदेश में 25 सितंबर को कांग्रेस की राजनीति में आए भूचाल के बाद से लगातार (Divya Maderena met Sonia Gandhi) सक्रिय हैं. दो दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद (Divya Maderena share photo on twitter) गुरुवार को दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की है.
कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकातों का दौर आने वाले समय की राजनीतिक गतिविधियों का संदेश दे रहा है. दिव्या मदेरणा बता रही हैं कि गांधी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. इस बीच पहले राहुल गांधी और अब सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद से इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दिव्या ने राजस्थान में पार्टी और सरकार के बीच जो कुछ भी चल रहा है उसे लेकर भी जरूर फीड बैक दिया होगा. बीते दिनों सरकार के मंत्रियों की ओर से ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए गए बयान में भी दिव्या मदेरणा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया था.