राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल के बाद अब सोनिया गांधी से मिलीं दिव्या मदरेणा, ट्विटर पर शेयर की फोटो...इस मुलाकात के क्या मायने - Rajasthan hindi news

दिव्या मदरेणा ने राहुल के बाद अब सोनिया गांधी से मुलाकात (Divya Maderena met Sonia Gandhi) की. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ फोटो भी शेयर की. दिव्या की सोनिया से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

दिव्या की राहुल के बाद सोनिया से मुलाकात
दिव्या की राहुल के बाद सोनिया से मुलाकात

By

Published : Nov 24, 2022, 8:30 PM IST

जोधपुर.ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा प्रदेश में 25 सितंबर को कांग्रेस की राजनीति में आए भूचाल के बाद से लगातार (Divya Maderena met Sonia Gandhi) सक्रिय हैं. दो दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद (Divya Maderena share photo on twitter) गुरुवार को दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की है.

कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकातों का दौर आने वाले समय की राजनीतिक गतिविधियों का संदेश दे रहा है. दिव्या मदेरणा बता रही हैं कि गांधी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. इस बीच पहले राहुल गांधी और अब सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद से इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि​ दिव्या ने राजस्थान में पार्टी और सरकार के बीच जो कुछ भी चल रहा है उसे लेकर भी जरूर फीड बैक दिया होगा. बीते दिनों सरकार के मंत्रियों की ओर से ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए गए बयान में भी दिव्या मदेरणा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया था.

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची दिव्या और कृष्णा पूनिया, राहुल के साथ किया "शक्ति वॉक"

ज्ञात रहे दिव्या मदेरणा ने 25 सितंबर को आब्जर्वर के रूप में आए प्रभारी अजय माकन से भी उस समय मुलाकात की थी. उसके बाद जो कुछ घटनाक्रम हुआ तो वे लगातार माकन का पक्ष लेती रहीं. साथ ही आलाकमान के खिलाफ बोलने वाले मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को वह बागी बता चुकी हैं ओर लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करती रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details