जोधपुर.संसद की सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में पूरी कांग्रेस खड़ी है. देशभर में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है. हर नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने की भर्त्सना कर रहा है, लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर अपनी बायो स्टेटस राहुल गांधी के समर्थन में बदल कर अलग संदेश दिया है. दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर अपने निजी विवरण में लिखा है कि वह तहे दिल से अयोग्य ठहराए गए संसद सदस्य राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की समर्थक है. इस तरह का समर्थन किसी कांग्रेस नेता ने प्रदेश में नहीं जताया. इसकी वजह यह है कि दिव्या मदेरणा के गांधी परिवार से निजी रिश्ते भी हैं, जिसके चलते वह हमेशा इस परिवार के साथ खड़ी नजर आती है.
पढ़ें -भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब
दिव्या लगातार कर रही राहुल का समर्थन-सूरत की अदलात द्वारा मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए गई, इसके बाद संसदीय सचिवालय ने संसद की सदस्यता से अयोग्य बताए जाने वाले कानून का हवाला देकर मेंबरशिप खत्म करने का आदेश जारी किया. इसके बाद से लगातार दिव्या मदेरणा इस आदेश का विरोध कर रही हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्वीट लगातार रीट्वीट कर रही हैं. इतना ही नहीं रविवार को पहला मौका था, जब दिव्या मदेरणा स्थानीय संगठन के किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं. जोधपुर में पार्टी के सत्याग्रह में शामिल होते हुए गांधी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठी.