राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: संभागायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा, पार्किंग व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी - Jodhpur divisional commissioner Dr. Samit Sharma

जोधपुर के नवनियुक्त संभागायुक्त डॉ. समित शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया. इस दौरान संभागायुक्त ने वाहनों की पार्किंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

Jodhpur divisional commissioner Dr. Samit Sharma, जोधपुर संभागायुक्त दौरा न्यूज
संभागायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा

By

Published : Jul 8, 2020, 6:21 PM IST

जोधपुर.संभागायुक्त का पद संभालते ही डॉ. समित शर्मा अब एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. बुधवार को उन्होंने इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से करते हुए अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का करीब 2 घंटे तक दौरा किया. इस दौरान संभागायुक्त ने सर्वाधिक नाराजगी पूरे परिसर में बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को लेकर जताई.

संभागायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा

वाहनों को देख उन्होंने कहा कि जब पार्किंग की व्यवस्था की गई है तो उसका उपयोग क्यों नहीं हो रहा. वहीं, उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अपने परिसर में हर जगह भ्रमण कर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान सीमित किए. उन्होंने कहा कि मैं तो कहीं पर भी गाड़ी खड़ी कर दूंगा, लेकिन बाहर से आने वाले व्यक्ति एक निश्चित जगह पर गाड़ी खड़ी करें, जिससे व्यवस्थाएं बनी रहें.

पढ़ें-जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने संभाला पदभार

इस दौरान उन्होंने परिसर में लोगों की आवाजाही के प्रवेश द्वार और निकासी को लेकर भी स्थान चयनित किए. संभागायुक्त ने अपने साथ नगर निगम उत्तर के उपायुक्त अयूब खान, एडीएम मदनलाल नेहरा जिला परिषद और जेडीए के अधिकारियों को भी रखा. उन्होंने जेडीए के अधिकारियों से कहा कि परिसर में से निकलने वाले नाले का निर्माण कार्य तेजी से करवाएं, जिससे यहां हो रही परेशानी से बचा जा सके. साथ ही मानसून के सक्रिय होने से पहले निर्माण पूरा करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details