राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : संभागीय आयुक्त ने संभाला कामकाज, कोरोना वैक्सिन के इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती पर रहेगा फोकस - संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा

जोधपुर में सोमवार को संभाग के नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश शर्मा ने अप पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करना हम सब की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने संभाला पदभार

By

Published : Dec 7, 2020, 7:40 PM IST

जोधपुर. संभाग के नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश शर्मा ने सोमवार को अपना कामकाज संभाल लिया. संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात की.

संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने संभाला पदभार

इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करना हम सब की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद स्वास्थ्य विभाग में बड़ी जिम्मेदारी देख चुके हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना की जो वैक्सीन आ रही है उसको लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उनका समुचित उपयोग हो और जहां कमियां हैं, उनको जल्दी पूरा किया जाएगा. संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि इसके साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को भी प्रमुखता से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा.

पढ़ें-जोधपुर : नगर निगम उत्तर की पहली बैठक में 52 करोड़ के विकास कार्यो पर लगी मुहर

उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग मुख्यालय के अलावा संभाग के अन्य जिलों के बड़े शहरों में चल रहे विकास कार्य के प्रोजेक्ट को गति देना भी आवश्यक है. इसको लेकर वो लगातार निर्देशित करेंगे. उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड मामलों में आयुर्वेद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है और वो भी इसको लेकर जोधपुर में सक्रिय रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details