लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रविवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीणों से महामारी को लेकर सरकारी प्रयासों के बारे में फीडबैक भी लिया.
साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया. दौरे पर जिला कलेक्टर ने सबसे पहले डोली गांव के राजकीय विद्यालय में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही किसानों से भी रूबरू हुए और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी.
इसके बाद झंवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. केंद्र पर टीकाकरण को लेकर जानकारी ली और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी बारी आने पर टीका लगवाने के आह्वाहन किया. साथ ही जिला कलेक्टर ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. धवा (सीएचसी)निरीक्षण के दौरान यहां कुछ स्टाफ नदारद मिले, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित प्रभारी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को कोरोना के मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरतने और लोगों को जागरुक कर गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.