ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां क्षेत्र के धुन्धाड़ा गांव में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद से प्रशासन वायरस की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने इलाके का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से धुन्धाड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान वेलनेस सेंटर पर समुचित व्यवस्था सही पाई गई.
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया ओसियां क्षेत्र का दौरा उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए. साथ ही उनकी सैंपलिंग की प्रक्रिया और लॉकडाउन के पालन सबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
पढ़ें:SPECIAL: 7 महीने की गर्भवती अपने परिवार के साथ पैदल चलने के लिए आखिर क्यों है 'मजबूर'
वहीं जिला कलेक्टर ने वेलनेस सेंटर के पीईईओ से सेंटर पर कमरों के अनुसार उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने पुलिस विभाग की ओर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. इसके बाद जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जोधपुर के लिये रवाना हो गये.