भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के नांदिया कला गांव में शनिवार को एक हजार मास्क बनवाकर लोगों में वितरित किया गया. वहीं, ये मास्क वितरण का कार्य महाराणा प्रताप यूथ क्लब और सूर्य फाउंडेशन के सहयोग से किया गया. इसके साथ ही जनता कर्फ्यू में आम नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए निवेदन भी किया.
स्वयं सहायता समूह के बनाए हुए 1 हजार मास्क का हुआ वितरण इस अवसर पर महाराणा प्रताप यूथ क्लब के सरंक्षक जसवंत सिंह भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए और जनजागृति के लिए गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनको पूरी जानकारी दी. साथ ही सुरक्षा के लिए मास्क भी वितरण किए गए.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त
वहीं, मास्क का निर्माण नांदिया कला के समाजसेवी बंधुओं के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की बहनों और युवाओं के प्रयास से किया गया. साथ ही मास्क के लिए कच्चा माल समाजसेवी जसवंतसिंह भाटी की ओर से उपलब्ध कराया गया. वहीं, सिलाई का कार्य ममता चावड़ा ने कपड़ा और पीछे लगने वाली पट्टी को काटकर महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इसका कार्य शुरू करवाया.
इस दौरान यूथ क्लब के कार्यकर्ता अलग-अलग टीम बनाकर हरिजनों का बास, रावों का बास, महाजनों का बास, मेन बाजार, नयापुरा, नाथों का बास, राजपूतों का बास में वितरण किए गए. साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संपूर्ण पालन करने की भी जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि हम प्रधानमंत्री के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे और हमारे देश को इस महामारी से बचाने के लिए हम सब सहयोग करेंगे.