जोधपुर.निकटवर्ती फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी को बहू पर नजर रखने को कहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इससे नाराज पति ने तलावर से पत्नी पर वार कर दिया. पहले वार में पत्नी का हाथ कटा और फिर दूसरे वार में उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह की है और बताया जा रहा है कि वाकया के दौरान दोनों पति-पत्नी साथ में बैठकर चाय पी रहे थे. इस दौरान दोनों में विवाद हुआ और फिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा. इधर, बहू ने आस पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई तलवार को भी बरामद कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला :मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम ने बताया, ''जरिया ग्राम निवासी 62 वर्षीय अर्जुनराम और उसकी पत्नी शांति (57) के बीच शनिवार को सुबह चाय पीते वक्त बहस हो गई थी. संभवत: शांति ने उसकी बातों को गंभीरता नहीं लिया, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने तलवार से पत्नी पर हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में शांति की मौत हो गई. हालांकि, जब सास की आवाज सुनकर बहू मौके पर पहुंची तो उसने सास को मृत पाया. इसके बाद उसने इस घटना की सूचना अपने पति को दी. फिलहाल मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.''