राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहू को लेकर सास ससुर में हुआ विवाद, नाराज बुजुर्ग ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Husband murdered wife in Jodhpur, फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस की ओर से बताया गया कि बहू पर नजर रखने को लेकर बीते कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार को दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

Husband murdered wife in Jodhpur
Husband murdered wife in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 7:47 PM IST

जोधपुर.निकटवर्ती फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी को बहू पर नजर रखने को कहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इससे नाराज पति ने तलावर से पत्नी पर वार कर दिया. पहले वार में पत्नी का हाथ कटा और फिर दूसरे वार में उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह की है और बताया जा रहा है कि वाकया के दौरान दोनों पति-पत्नी साथ में बैठकर चाय पी रहे थे. इस दौरान दोनों में विवाद हुआ और फिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा. इधर, बहू ने आस पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई तलवार को भी बरामद कर लिया गया है.

जानें पूरा मामला :मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम ने बताया, ''जरिया ग्राम निवासी 62 वर्षीय अर्जुनराम और उसकी पत्नी शांति (57) के बीच शनिवार को सुबह चाय पीते वक्त बहस हो गई थी. संभवत: शांति ने उसकी बातों को गंभीरता नहीं लिया, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने तलवार से पत्नी पर हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में शांति की मौत हो गई. हालांकि, जब सास की आवाज सुनकर बहू मौके पर पहुंची तो उसने सास को मृत पाया. इसके बाद उसने इस घटना की सूचना अपने पति को दी. फिलहाल मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.''

इसे भी पढ़ें -पत्नी की हत्या का आरोपी पति गुजरात से गिरफ्तार, साधु के वेश में मंदिरों में घूम रहा था आरोपी

बहू पर नजर रखने की बात पर हुआ था विवाद :प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्जुनराम का बेटा बाहर रहता है, जबकि उसकी पत्नी सास-ससुर के साथ रहती है. अर्जुनराम को बहू पर शक था. ऐसे में उसने अपनी पत्नी शांति को बहू पर नजर रखने को कहा था. बीते कई दिनों से इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार को दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्से में अर्जुनराम ने तलवार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details