राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ के अधिकारियों से की चर्चा - jodhpur latest news

जोधपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक में उन्होंने आवाश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बीएसएफ के अधिकारियों से चर्चा
बीएसएफ के अधिकारियों से चर्चा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:56 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गुरूवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय के अधीन आने वाली भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की व्यवस्थाओं को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के मुख्यालय पहुंचने पर आईजी पुनीत रस्तोगी ने उनका स्वागत किया. अजय मिश्रा ने अधिकारियों के साथ सीमा की स्थिति और व्यवथाओं पर चर्चा की. इस दौरान पाकिस्तान से ड्रोन मादक पदार्थ गिराने पर भी बात हुई. बीएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लगातार इस तरह के प्रयासों को जवान बेहतर तकनीक के साथ विफल कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने इसके अलावा अन्य विषयों पर भी गहन चर्चा की.

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गुरूवार को IIT जोधपुर में आयोजित उत्तरी क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 2023 में शामिल होने पहुंचे थे. सम्मेलन के बाद वे बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा भी निर्देश जारी किए.

पढ़ें:भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बताया हिंदी का महत्व: आईआईटी जोधपुर में आयोजित उत्तरी क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत की संस्कृति को समझने के लिए भारत की भाषा को समझना आवश्यक है. सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से ही हिंदी ने देश की विविधता को एकता में बांधे रखा है. संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 2023 कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details