राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन की मांग और निजीकरण के विरोध में डिस्कॉम कर्मचारियों की आक्रोश रैली - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बढ़ते निजीकरण के विरोध सहित (Discom Workers Protest in Jodhpur) अन्य मांगों को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में डिस्कॉम के कर्मचारी शामिल हुए. वहीं, मांगों पर निर्णय नहीं होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

discom employees agitation in Jodhpur
निजीकरण के विरोध में डिस्कॉम कर्मचारियों की आक्रोश रैली

By

Published : Sep 22, 2022, 5:57 PM IST

जोधपुर.विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बढ़ते निजीकरण व पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने के (Discom Workers Protest in Jodhpur) विरोध में गुरुवार दोपहर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान शास्त्री सर्किल स्थित डिस्कॉम गेस्ट हाउस से मुख्यालय तक बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हुए. वहीं कर्मचारियों ने मांगों पर निर्णय नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है.

कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से डिस्कॉम में निजीकरण को (Privatisation in Jodhpur Discom) बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे कर्मचारियों के हक मारे जा रहे हैं. समय-समय पर इसको लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. लेकिन इसको लेकर प्रबंधन चिंतित नहीं है. साथ ही जब प्रदेश में अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है तो डिस्कॉम कर्मचारियों को क्यों वंचित किया जा रहा है. इन मांगों को लेकर गुरुवार को रैली निकाली गई है.

डिस्कॉम कर्मचारियों की आक्रोश रैली

पढ़ें. भगवान भरोसे डिस्कॉम, रिक्त पड़े 16 हजार से ज्यादा पद

जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त कर्मचारी सघर्ष समिति के तत्वावधान में निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में (Aakrosh rally in Jodhpur) कर्मचारी शामिल हुए. इनका कहना था कि आज की आक्रोश रैली में सिर्फ शहर व जिला वृत कार्यालय से कर्मचारी आए हैं. जल्द ही अगर मांगों को लेकर निर्णय नहीं हुआ तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंदोलन होगा. जरूरत पड़ी तो जयपुर में जाकर भी मांग रखेंगे. इसके लिए डिस्कॉम प्रबंधन ही उत्तरदायी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details