राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिटायर्ड कर्नल के घर हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, 13 लाख बरामद - Three accused arrested by police

जोधपुर पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई (Retired colonel house theft case) चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरप्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 13 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

retired colonel house in Jodhpur
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

By

Published : Oct 16, 2022, 8:01 PM IST

जोधपुर. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गत दिनों रिटायर्ड कर्नल जयकृष्ण चावला के (Retired Colonel Jaikrishna Chawla) आशापूर्णा टाउनशिप स्थित निवास में हुई बीस लाख की नकदी और सोना चांदी जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Three accused arrested by police) है. साथ ही 13 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. आरोपियों से शेष राशि और जेवरात को लेकर पूछताछ की जा रही है.

खास बात यह है कि इस नकबजनी का सूत्रधार एक सेनेट्री का काम करने वाला मिस्त्री निकला. जो कुछ दिनो से कर्नल के घर के पास ही काम कर रहा था. उसने पूरी रेकी की और जब कर्नल का परिवार चार अक्टूबर को पूना गया तो उसने अपने साथियों से मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को लगातार पीछा कर दौसा से पकड़ा है.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

इसे भी पढ़ें - जोधपुर : सूने मकान से आभूषण और नकदी चोरी करने वाले नकबजन गिरफ्तार, कई खुलासे होने की संभावना

डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहान ने बताया कि कर्नल 7 अक्टूबर को वापस आए और घर में घुसे तो पता चला कि चोरी हो गई है. जिसकी रिपोर्ट थाने में दी. मामले की गंभीरता को देखते हुई डीएसटी के साथ और भी टीमें इस मामले की पड़ताल के लिए लगाई गई. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज अभय कमांड में खंगाले गए. करीब 300-350 सीसीटीवी कैमरे से सुराग जुटाने शुरू किए, जिसमें उस कोलोनी में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्कुटी पर घूमना सामने आया.

इनकी पहचान के लिए कई नकबजनों से पूछताछ की तो पता चला कि संदिग्धों में मोहम्मद अयुब निवासी कबीर चौक सूरसागर होना पाया गया. जिसका चोरी, नकबजनी, मारपीट का लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड होना भी पाया गया. इसी दौरान पुलिस की हलचल का पता चलने पर शातिर मोहम्मद अयुब गिरफतारी से बचने के लिए अजमेर से जयपुर होते हुए दौसा की तरफ भाग गया.

इस पर टीम ने मोहम्मद अयुब का पिछा कर दौसा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा. विस्तृत पूछताछ में मोहम्मद अयुब ने नकबजनी करना स्वीकार किया. साथ ही उसने अपने अन्य दो साथियो के नाम रूपेश कुमार शर्मा उर्फ जावेद उर्फ घी वाला बाबा निवासी भाखरी सूरसागर जोधपुर व रमजान उर्फ मुन्ना निवासी शिप हाउस सूरसागर जोधपुर होना बताया. पुलिस ने इन दोनों को भी हिरासत में ले लिया है.

मुन्ना ने की रैकीः तीनो अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चार अक्टूबर की रात को ही कर्नल चावला के घर चोरी की थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रमजान उर्फ मुन्ना कर्नल के पड़ोस में सैनेटरी का काम करता है. रमजान को इस बात की जानकारी थी कि कर्नल घर पर ताला लगाकर परिवार सहित कहीं बाहर जा रहा है. इसी का फायदा उठाकर रमजान ने यह बात अपने साथी रूपेश व मोहम्मद अयुब के साथ साझा की. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियो से चोरी किए गए 13 लाख रुपए की रिकवरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details