राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में डिजिफेस्ट के समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता के साथ-साथ भविष्य में राजस्थान संभालने वाले युवाओं से अपनी अपेक्षाएं जताते हुए उनको कई सीख भी दी. गहलोत ने कहा कि उनके रहते राजस्थान में युवाअेां के लिए कोई कमी नहीं रहेगी.

CM Gehlot
CM Gehlot

By

Published : Nov 13, 2022, 6:13 PM IST

जोधपुर.डिजिफेस्ट के समापन समारोह के दौरान (Digifest Closing Ceremony in Jodhpur) रविवार को सीएम गहलोत ने जोधपुर में कहा कि उनके रहते राजस्थान में युवाओं के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि मेरा नाम अशोक गहलोत है, मेरे रहते राजस्थान में शोक नहीं हो सकता. तकनीक को लेकर हर तरह का काम हो रहा है. हमारी सरकार भी लगातार हाईटेक हो रही है. आईटी सेक्टर में जो भी करना होगा, हम करेंगे. हमारी गवर्नेंस आईटी बेस हो रही है.

हम चाहते हैं कि आपको यही सरकार मिले, जो चल रही है. यह अलग बात है कि कुछ खामियां हो सकती हैं, कमियां हो सकती हैं. कुछ मजबूरियां भी हो सकती हैं. ऐसी कई बातें हैं, लेकिन मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रख रहा हूं. मेरा नाम क्या है, अशोक गहलोत. अशोक जिसमें शोक नहीं रहता है. जहां अशोक है (CM Gehlot in Digifest) तो वहां शोक कैसे हो सकता है ? राजस्थान में 'अशोक है तो किसी को तकलीफ नहीं होगी, लेकिन मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता. मेरी सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती.

क्या कहा गहलोत ने सुनिए...

युवा पीढ़ी को संस्कार बताने होंगे. हमारे महान इतिहास से परिचित कराना होगा. हमारी संस्कृति-परंपरा महान है. लोग बाहर से आते हैं तो यहीं बस जाते हैं. राजस्थान के लोग रिश्ते निभाना जानते हैं. यह हमें अपनी नई पीढ़ी को सुपुर्द करना है. इतिहास वो लोग पढेंगे, आजादी की लड़ाई में क्या-क्या त्याग हुआ था. युवाओं को इसका पता लगना चाहिए. उनके कंधों पर भार आएगा, हमारा लोकतंत्र बचाने का. उनके कंधे हमें मजबूत करने चाहिए. इसके लिए उनकी संस्कार व सोच सकारात्मक हो. हमारी परंपरा को वो आगे बढ़ाएं, तब हम उनको वो राजस्थान सुपुर्द कर सकते हैं, जिसकी एक अलग पहचान है.

करप्शन सबसे ज्यादा दिखता है : पॉलिटेक्निक ग्राउंड पर (Job Opportunity in Rajasthan) आयोजित समापन समारेाह में नई स्टार्टअप नीति लागू करने के बाद अपने संबोधन में गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है. आए दिन एसीबी के छापे पड़ रहे हैं. छापे ज्यादा पड़ते हैं तो करप्शन ज्यादा दिखता है. बाकी राज्यों में इतनी कार्रवाई नहीं होती है. हम करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं.

युवाओं से मिलते मुख्यमंत्री...

तीन नारे याद दिलाए : जोधपुर में तीन दिवसीय डिजिफेस्ट में गहलोत ने कहा कि जब मैं पहली बार सीएम बना तो मैंने तीन नारे दिए थे. संवदेनशील, पारदर्शी और जवाबदेही प्रशासन होगा. आज भी मैं उसे निभा रहा हूं. सभी के लिए संवदेनशीलता होनी चाहिए. सरकार की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो और जनता के लिए जवाबदेही हो.

पढ़ें :Digifest Job Fair 2022: जॉब फेयर में नौकरियों मिलना हुईं शुरू, 18 लाख का पैकेज भी मिला

यह रहे मौजूद : समापन समारेाह में प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा, विधायक मनीषा पंवार, किशनाराम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, राज्य पुशधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य नेता व प्रतिभागी मौजूद रहे. इस अवसर पर नए स्टार्टअप की फंडिंग की भी घोषणा की गई.

शुरू हुआ संस्थान का अस्थाई कैंपस : मुख्मंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी फिंटेक इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया, साथ ही जोधपुर के इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण भी किया. सेंटर में ही फिंटेक इंस्टीट्यूट का अस्थाई कैंपस शुरू हो गया है. यहां ब्लॉकचैन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्लासेज शुरू की गई, जिसका सीएम ने अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details