ओसियां (जोधपुर).श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा है. इस बीच मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान शिव को बिल्वपत्र के साथ-साथ आक-धतूरा अर्पित कर दूध का रुद्राभिषेक किया गया है. साथ ही भक्तों ने बम बम भोले के जयकारे लगाए.
यह भी पढ़ें-Special : घेवर के बिना अधूरे हैं तीज-त्योहार, इसकी खुशबू से महक उठे बाजार
श्रावण के अंतिम सोमवार पर ओसियां के कबूतरा चौक स्थित प्राचीन शिव डेयरी, घाटीनाथ महादेव मंदिर, भलासरिया महादेव मंदिर, सिरमण्डी महादेव धूणा में सुबह जल्दी से ही भक्तों के आने का सिलसिला शरू हो गया था. भक्तों ने महादेव के दर्शन कर प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.