भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ पंचायत समिति में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का भोपालगढ़ विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. जिस पर विकास अधिकारी ने सभी मेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कोविड-19 के तहत लगे लॉकडाउन के बाद लोगों के सामने रोजगार की समस्या आने पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद भोपालगढ़ पंचायत समिति के तहत सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य का विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके तहत सोमवार को भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के दो कार्य स्थल पर विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. ऐसे में बीडीओ ने मेटों को जमकर लताड़ लगाते हुए काम पर आने के लिए पाबंद किया.