राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में DO ने 'मनरेगा' कार्य का किया औचक निरीक्षण, आधे से अधिक श्रमिक मिले अनुपस्थित - विकास अधिकारी प्रदीप कुमार

भोपालगढ़ पंचायत समिति में चल रहे 'मनरेगा' कार्यों का विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई जगह आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. जिस पर विकास अधिकारी ने सभी मेटों को काम पर आने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण, Surprise inspection of MNREGA work
विकास अधिकारी ने नरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 6, 2020, 11:58 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ पंचायत समिति में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का भोपालगढ़ विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. जिस पर विकास अधिकारी ने सभी मेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

विकास अधिकारी ने 'मनरेगा' कार्य का किया औचक निरीक्षण

कोविड-19 के तहत लगे लॉकडाउन के बाद लोगों के सामने रोजगार की समस्या आने पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद भोपालगढ़ पंचायत समिति के तहत सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य का विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके तहत सोमवार को भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के दो कार्य स्थल पर विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. ऐसे में बीडीओ ने मेटों को जमकर लताड़ लगाते हुए काम पर आने के लिए पाबंद किया.

पढ़ेंः दौसा में टिड्डियों से बचाव की कवायद...कलेक्टर ने सरकार से की ये मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अलग-अलग कार्यस्थल पर विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे निरीक्षण कर श्रमिकों की उपस्थिति की जांच कर रहें हैं. ऐसे में सोमवार सुबह भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के कार्य स्थल पर 7 बजे विकास अधिकारी की तरफ से मेटो और श्रमिकों की उपस्थिति ली गई तो आधे से ज्यादा श्रमिक अनुपस्थित मिले. ऐसे में विकास अधिकारी धनदे ने जमकर मेटों को खरी-खोटी सुनाते हुए अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने के लिए आगे से पाबंद किया. वहीं, श्रमिकों को अपने टास्क के अनुसार समय पर कार्य करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details