जोधपुर. शहर में महिलाओं के साथ यौन शोषण और अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है जहां एक देवर ने भाभी के नहाते समय कुछ अश्लील फोटो खींच लिए. आरोपी देवर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिला के साथ तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. तीन साल के बाद आरोपी भाभी को खुद से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा जिसके बाद परेशान होकर महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
प्रताप नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिश्ते में लगने वाले देवर ने उसके नहाते वक्त कुछ फोटो ले लिए थे आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर 3 साल तक यौन शोषण करता रहा. महिला के विरोध करने पर आरोपी अश्लील वीडियो मीडिया में वायरल करने की धमकी देता रहा.
ये भी पढ़ें:अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े