ओसियां (जोधपुर).जोधपुर जिले के ओसियांं थाना क्षेत्र के बाना का बास गांव स्थित मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने के साथ-साथ मंदिर से अन्य सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि गत 22 जनवरी को बाना का बास गांव आबादी क्षेत्र में स्थित हनुमान जी व ठाकुर जी के मंदिर से रात्रि में चोरों ने दानपात्र, छत्र व अन्य सामान चोरी कर लिए थे.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उक्त मामला दर्ज कर लिया था.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक ओसियां दिनेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में विशेष पुलिस टीम गठित की. इस दौरान ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपने मुखबीर व आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित एवं लगातार निगरानी रखते हुए घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मुलजिम तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की.