भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल और थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने मुख्य बस स्टैंड में जमा बारिश के पानी का जायजा लिया है. साथ ही अधिकारियों ने दुकानों में घुसे बरसाती पानी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान नाला निर्माण होने तक पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था और ठेकेदार को नाला निर्माण का काम भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का निरीक्षण यह भी पढ़ें-सियासी संग्राम के बीच TWITTER पर शायराना अंदाज में सामने आए राजेंद्र राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने बुधवार को बारिश में 'खुली व्यवस्थाओं की पोल, भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा पानी' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर समस्या को उजागर किया था. भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल और थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने ठेकेदार को बस स्टैंड पर एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि जब अधिकारी मौका मुआयना कर रहे थे, उस समय एक व्यक्ति ने बरसाती पानी को बिलाड़ा रोड पर निकालने का विरोध किया और अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिसकी पुलिस थाना भोपालगढ़ में शिकायत की गई हैं.
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का निरीक्षण...
भोपालगढ ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भोपालगढ का संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जोधपुर प्रेमचंद सांखला ने कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान भोपालगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान प्रेमचंद सांखला ने निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण में गुणवत्ता युक्त सामग्री काम में लेने और सरकारी मापदंड अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-चार दिन से नहीं उठा कचरा...सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस रिसोर्ट पॉलिटिक्स में व्यस्त-कालीचरण सर्राफ
इस बीच प्रेमचंद सांखला ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम के बारे में भी जानकारी ली और परिणाम उत्कृष्ट रहने पर स्टाफ को बधाई दी. वहीं स्कूल में ऑफिशियल कार्य के लिए एक एलडीसी स्टाफ की तुरंत नियुक्ति देने का आश्वासन दिया. इस दौरान स्टाफ सदस्य रामजीराम पटेल, रामूराम सोलंकी, सोहनराम लेगा, प्रताप सिंह, हरिराम पुरोहित, रामनिवास जाट, ओमाराम भील, लक्ष्मणराम भाटी, बाबूलाल कुड़िया, दिनेश, मुकेश और प्रभुराम उपस्थित रहे.